दुनिया में चित्रकार तो बोहोत होते है लेकिन कुछ लोगो की चित्र कला सबसे अलग होती है। आज हम आपसे ऐसे ही Gujarati painter की बात करेंगे जो अपनी उंगलियों से चित्र बनाते है वो भी बिना कोई रंग का इस्तेमाल करके।
ऊपर फोटो में दिखाए गए लड़के का नाम जयेश मुलुभाई लागरिया (आहिर) या फिर jesha lagariya नाम से जाने जाते है जो बिस साल के है गुजरात के देवभूमि द्वारका के जाम कल्याणपुर में रहते जयेश Jam Kalyanpur की स्कूल में आर्ट्स की पढाई कर रहे है। जयेश ने अपनी कला से सोशल मिडिया में लोगो को काफी प्रभावित किया है। दरअसल जयेश अपने चित्र में कोई रंग का उपयोग नहीं करते है वो अपने चित्र में कार और टू वीलर के जले हुए इंजन ओयल का इस्तेमाल करते है।
Gujarati painter जयेश ने काफी सारी सख्शियत के चित्र बनाये है जिसमे भगवान श्री कृष्णा, शिवजी, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, गुजराती अभिनेता मल्हार ठक्कर का समावेश होता है। आइये उनके चित्र के कुछ वीडियो हम आपको दिखते है।
इस चित्र में जयेशने भगवान श्री कृष्ण की कलाकृति बनायीं है।
भाईबहन के प्यार से भरे इस चित्र को जयेश ने रक्षाबंधन के दिन अपने फेसबुक अकाउंट में साझा किया था।
इस वीडियो में जयेश ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया है।
इस वीडियो में जयेश ने अमिताभ बच्चन का चित्र बनाया है जब अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी तब जयेश ने फेसबुक पर इस वीडियो को साझा किया था।
इस वीडियो में जयेश ने अक्षय कुमार का चित्र बनाया है।
जयेश ने भारतीय सेना के के लिए देशभक्ति दिखते हुए इस चित्र को बनाया है।
जयेश के दुषरे चित्रों को आप फेसबुक पर देख सकते है जिनका फेसबुक आईडी निचे दी गई लिंक में है।
फेसबुक आईडी : https://www.facebook.com/jesha.lagariya.96
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Ahir-Jesha-art-111320480638869/
Comments
Loading…